डीआईजी इंदौर को पुणे से ट्वीट कर बोला बेटा – सर इंदौर में मेरे माता पिता की आज 42 वीं वर्षगांठ हैं, मैं तो नहीं मिल सकता लेकिन आप या अपनी टीम में से कोई मिल के तो मैं समझूंगा मेरे ही परिवार से कोई मिल लिया, डीआईजी ने तुरंत निर्देशित किया तो ख़ुद गुलदस्ता देने पहुंचे टी आई, गदगद हुए मां बाप और पुणे में बैठा बेटा, बोला मुझे गर्व है कि मैं ऐसे शहर में हूं जहां की पुलिस इतनी सहयोगी है
इंदौर।हितेश जैन इंदौर के रहने वाले है,कुछ काम से ठाणे महाराष्ट गए हुए थे। लॉक डाउन के वजह से वही फंस गए, उन्होंने ट्वीट कर इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र से अपने माता-पिता की खुशी माँगी।
ट्वीट–डीआईजी सर मेरे पिता जी और माता जी का शादी की 42 सालगिरह है, मैं लॉक डाउन के वजह से ठाणे शहर में अटक गया हूँ इसलिए आज उनके साथ खुशी नही मना पा रहा हूँ। मेरे घर वाले आप और इंदौर पुलिस की सुरक्षा में है। आप मिल लेंगे तो वो खुश हो जाएंगे।
जैसे ही डीआईजी ने इस ट्वीट को देखा तुरंत उस परिवार तक फूल का गुलदस्ता उनके मा-बाप तक पहुँचा दिया।
डीआईजी ने ट्वीट कर जवाब दिया आपकी खुशी हमारे लिए मायने रखती हैं।
एक तरफ पुलिस कोरोना से लड़ने के लिए योद्धा बनकर दिन-रात देश की इफाजत वायरस से कर रही है,वहीँ एक परिवार का हिस्सा बनकर अपनो के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन भी बखूबी निभा रही है। सलाम ऐसे योध्याओं का जो हर सुख दुख परिस्थितियों में समाज के साथ एक परिवार के सदस्य की तरह खड़ा हैं।