डीआईजी ऑफिस में आज युवती द्वारा आत्मदाह के मामले में डीआईजी ने दी सफाई, बताया कि मामले में दोनों पक्ष में लेनदेन का विवाद है लेकिन सीएसपी अन्नपूर्णा को पूरे मामले की जांच सौंप दी है
बाईट – रुचि वर्धन मिश्र , डीआईजी , इन्दौर
बाईट – पीड़ित
इंदौर – इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम डीआईजी कार्यालय में होने वाली मंगलवार को जनसुनवाई में एक परिवार पुलिस द्वारा सुनवॉइ नहीं करने से परेशान होकर पुलिस मुखिया के समक्ष ही एक पति पत्नी अपनी दो बेटियों को लेकर आत्मदाह करने पहुंचे थे लेकिन समय रहते पुलिस अधिकारियों ने पति पत्नी से उनके साथ लाए केरोसिन को छीन लिया लेकिन उनके साथ उनकी दो बेटी भी मौजूद थी काफी जद्दोजहद बहस भी हुई तो वही पति-पत्नी बेटियां पुलिस पर आरोप लगाती हुई नजर आई के आखिरकार हम परेशान हो चले हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है हम यह मारने ही आए हैं कि जी के हमें क्या करना वही एक पीड़ित मा ने भी यह स्पष्ट कह दिया कि मैं मेरे पति वहां बेटी सब जहर खाकर अपनी जान देने की बात कही अगर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो या पूरा मंजर देख तुरंत डीआईजी जनसुनवाई कक्षा से बाहर आई और पूरे परिवार से अकेले में चर्चा की ओर तुरंत थाना प्रभारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपत्ति आज पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे कि उनके पड़ोस में रहने वाले पुरन ओर संध्या जेन ने फर्जी साइन करवा कर कब्जा कर रखा है लेकिन वह लगातार पुलिस थानों के चक्कर काट रहे लेकिन कोई सुनवॉइ अब तक पुलिस नही कर रही जिससे वो परेशान हो चले और आज पीड़ित सुरेश तिवारी अपनी पत्नी और दोनो बेटियों के साथ डीआईजी आफिस पहुचे थे केरोसिन लेकर आत्मदाह करने लेकिन उससे पहले से पुलिस अधिकारियों को तिवारी दंपत्ति के आत्मदाह करने की सूचना लग गई और तुरंत पुलिस अधिकारियों ने उनके पास जाकर उनसे केरोसिन का डब्बा छीन लिया लेकिन पुलिस उनको आत्मदाह करने से रोक लिया वही डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा ने पूरे परिवार से अकेले में चर्चा करे
जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए और परिवार को पुलिस के वाहन में थाने भिजवाया डीआईजी अब इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रही है।