डॉ बीएल मीणा व टीम को साधूवाद नेशनल हाई-वे पर अवैध डोडा-पोस्त पर कार्यवाही
बीकानेर, 27 मार्च। महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज डाँ. बी.एल मीना व जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशानुसार गठित टीम विमलेश कुमार कानि, सुनिल कुमार कानि. आई.जी.पी. आँफिस, कानाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जामसर व उनकी टीम द्वारा अवैध डोडा-पोस्त सप्लाई करने की इनपुट पर सप्लायरों के खिलाफ बडी कार्यवाही, की गई। मुखबीर की सूचना पर सप्लायर अजायबसिंह पुत्र स्व. जरनैलसिंह जाति मजबी सिख उम्र 35 वर्ष निवासी भुच्चोकलां पुलिस थाना भठिण्डा कैंट,जिला बठिण्डा पंजाब,. कशमीरसिंह पुत्र गुलजार सिंह जाति मजबी सिख उम्र 35 वर्ष निवासी बाठ पुलिस थाना नथाना जिला बठिण्डा पंजाब , माडा सिंह स्व. मुख्तयार सिंह जाति खाती उम्र 64 वर्ष निवासी ओडा पुलिस थाना ओडा जिला सिरसा हरियाणा को नेशनल हाईवे- 62 जामसर में अवैध डोडा-पोस्तब सप्लाई की सूचना पर टीम द्वारा कार्यवाही करके सप्लायरो के कब्जा से 40 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। अवैध डोडा-पोस्त सप्लाई करने वालों की निगरानी टीम द्वारा आई.जी.पी. के निर्देशों से पिछले काफी दिनों से दिन रात निगरानी रखी जा रही थी। टीम की कडी मेहनत से यह सफलता हासिल हुई । डाँ. बी.एल.मीना महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज व्दारा रेन्ज में नशे के खिलाफ गठित टीमों द्धारा लगातार कार्यवाही की जा रही है ।