तांत्रिक क्रियाओं ने ली एक युवक की जान : इंदौर के हीरा नगर का अनोखा मामला
एसके धुर्वे , जांच अधिकारी , हीरा नगर , इंदौर
बाबूलाल जिनवाल , पिता
इंदौर में लगातार आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में ,हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की तांत्रिक क्रियाओं से तंग आकर फांस लगाकर आत्महत्या कर ली ,फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है।
घटना इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाली शंकर जिनवाल ने पड़ोसी की तांत्रिक किर्याओ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली ,बताया जा रहा है पड़ोसी राम अवतार घर के बाहर मन्दिर बनाना चाहता है जिसके कारण वह आये दिन घर के बाहर मास के टुकड़े , नीबू ,हड्डी और अन्य सामान फेक देते थे जिसके कारण वह काफी परेशान रहता था वही युवक के पेट मे भी कोई बीमारी थी जिसके कारण वह काफी परेशान रहता था फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच में जुटी हुआ है।