Madhya Pradeshइंदौर
ताई का इंदौर के प्राइवेट डॉक्टरों को चेतावनी – ऐसे समय में घर बैठने के लिए नहीं की है अपने डॉक्टरी , कहीं ऐसा न हो को सरकार को आपके ऊपर कोई कड़े कदम उठाने पड़ जाएं
बोलीं की हर मरीज़ कोरोना का नहीं होता, आप लोग क्या डॉक्टर होकर डर रहें हैं ?
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन
इंदौर। आज ताई ने सभी प्राइवेट डॉक्टरों के नाम एक वीडियो सन्देश दिया जिसमे उन्होंने सभी प्राइवेट डॉक्टरों से कहा की मैंने सुना है आप लोग अपने अस्पतालों पर नहीं हैं और कुछ तो घर पर भी नहीं हैं , उनके फोन भी स्विच ऑफ आ रहें हैं , आपने डॉक्टरी करते वक़्त एक शपत खाई थी की आप अपनी सेवाओं से कभी विमुख नहीं होंगे और आज आप अपनी जगहों से नदारद हैं ? कहीं ऐसा न हो की सरकार को आपके खिलाफ कोई कड़ा कदम उठाना पड़ जाए।
पूर्व स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन ने भी माना की शहर के प्राइवेट डॉक्टर नदारद हैं , ऐसी मुश्किल की घडी में भी वो लोग गायब हैं , उन्होंने इशारा दिया की ऐसे सभी लोगों पर सख्त कार्यवाही हो सकती है , इससे पहले कलेक्टर भी प्राइवेट डॉक्टरों को चेतावनी दे चुकीं हैं।