ताई के खिलाफ कांग्रेसियो के साथ भाजपा का भी एक बड़ा गुट
ताई के खिलाफ कांग्रेसियो के साथ भाजपा का भी एक बड़ा गुट हुआ लामबंध
महाराष्ट्रीयन समाज की बैंक घोटाले के कागज लेकर पहुँचे दिल्ली
8 बार से निष्क्रिय इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन के साथ कई लोग है धोखाधड़ी के आरोपी
तीन अन्य बड़े मामलो की भी फाइल पहुँची पार्टी के जिम्मेदार नेताओ के पास
इंदौर – महाराष्ट्रीयन समाज की बैंक में हुआ घोटाला अभी तक समाज के लोग भूले नही है । जिसमे कई निर्दोष लोगों को फसाया गया था । अब पूरे मामले की फाइल कांग्रेसी ओर भाजपा का एक बड़ा गुट लेकर दिल्ली पहुँच गया है । जहाँ भाजपा का धड़ा इसे भुनाने में लगा है वही कांग्रेस इसे चुनावी मुद्दा बनाने में जुटी है । इंदौर से आठ बार की सांसद सुमित्रा महाजन को लेकर इस बार काफी नाराजगी देखी जा रही है । इसी का परिणाम है कि भाजपा की कई सूचियां आने के बाद भी इंदौर से निष्क्रिय ताई का नाम अभी तक नही आया है । इसका मतलब साफ है कि पार्टी आलाकमान में भी ताई को लेकर नाराजगी है । इसी बात को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता दिल्ली पहुँच गए है । जहाँ उन्होंने ताई के बेटे मिलिंद महाजन द्वारा समाज की बैंक में किया गए बड़े घपले को आधार बनाया है । सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद ने समाज की बैंक में करोड़ो की हेराफेरी की थी जिसमे मिलिंद सहित कई लोग धोखाधड़ी यानी आईपीसी की धारा 420 सहित अन्य धाराओं के आरोपी है । साथ ही तीन अन्य मामले भी पार्टी के बड़े नेताओ को बताए गए है ।
सुमित्रा महाजन के लिए वैसे ही खासी नाराजगी इंदौर के लोगो मे देखी जा रही है अब ऐसे में धोखाधड़ी सहित अन्य फ़ाइले खुलने के बाद ताई की मुश्किलें बढ़ती जा रही है । वही आम लोगो का कहना है कि आठ बार सांसद बनने के बाद अगर इंदौर को ताई कोई उपलब्धि नही दे पाई तो 9 वी बार मौका क्यो ???