Madhya Pradesh
तीन महीने से सैलरी नहीं, बीवी भी छोड़ गई, शराब पी कर कूद गया छत से
मंजू ,मृतक की भाभी
हेमन्त तिवारी , जांच अधिकारी
इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले रवि ने पति से परेशान होकर आत्महत्या कर ली , मृतक रवि एमवाय हॉस्पिटल में पदस्थ था और पिछले दो से तीन महीनों से मृतक की सेलेरी नही आई थी जिसके कारण आये दिन पति पत्नी में विवाद होते रहते और कल रात ही पत्नी दीपमाला से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके कारण वह अपने मायके रतलाम चले गई , वही पत्नी के जाने से वह काफी डिप्रेशन में आ गया था और उसी के कारण उसने शराब पी ली और घर की छत पर चले गया था उसके बाद जब सुबह परिजन उठे तो मृतक रवि जमीन पर पडा हुआ था जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी । फिलहाल गांधी नगर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।