तीन साल से बिल्डर ने नहीं दिए सिक्योरिटी गार्ड कंपनी को पैसे, जब भी मांगता तो जान से मारने कि घमकी देता बिल्डर, सिक्योरिटी कंपनी संचालक उधार में पैसे लेकर उसी बिल्डर की सिक्योरिटी के लिए अपने गार्ड को देता रहा तनख्वाह, गार्ड भी काम छोड़ गए तो बिल्डर की धमकी की वजह से ख़ुद गया नाइट डयूटी करने लेकिन सुबह बिस्तर से मिली लाश, लासुडिया क्षेत्र का मामला
बाइट – लवलेश मिश्रा परिजन
इंदौर – लसूड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बायपास स्थित साकार कॉलोनी में एक व्यक्ति की लाश मिली। सूचना मिलते ही लसूड़िया पुलिस मौके पर पहुंची। और मामले की पड़ताल की। प्रथम द्रष्टया जांच में मृतक की पहचान दिनेश कुमार मिश्रा निवासी स्कीम नंबर 78 विजयनगर के रूप में हुई । मूलरूप से यूपी प्रयागराज में रहने वाले दिनेश कुमार मिश्रा इंदौर में रहकर सिक्योरिटी कंपनी एजेंसी चलाते थे। सुरक्षाकर्मी नहीं आने पर वो खुद साकार कॉलोनी में सिक्युरिटी करने आ गए। साथ मे सो रहे दो लोगों ने उन्हें अलसुबह अचेत हालत में देखा। तो उन लोगों ने लसूड़िया पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच की, जिसमे अटेक आने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है।जानकारी लगते ही मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बिल्डर गोपाल गोयल पर धमकाने के साथ ही कई गम्भीर आरोप लगाए। फिलहाल लसूड़िया पुलिस मामले की जांच कर रही है।