तेज रफ्तार गाड़ी के कारण गाड़ी में सवार राजेश जैन की मौत हो गई ,जबकि परिवार के अन्य सदस्य गम्भीर रूप से घायल
इंदौर और इंदौर के आसपास सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है , पिछले दिनों एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने सड़क हादसों को रुकने के लिए पुलिस के अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए थे लेकिन उसके बाद भी सड़क हादसों में कोई कमी नही आ रही है। ऐसा ही एक हादसा इंदौर से 50 किलो मीटर दूर मानपुर घाट पर सामने आया , बताया जा रहा है कि इंदौर के सुदामा नगर में रहने वाले राजेश जैन होली के दिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ महेश्वर में स्थित जैन तीर्थ पर दर्शन करने गए थे जैन परिवार के सदस्य देर रात वहां से दर्शन कर इंदौर लौट रहे थे तभी मानपुर घाट के वहा राजेश जैन की कार असन्तुलित हो गई, गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के कारण राजेश जैन गाड़ी को कण्ट्रोल नही कर पाए और तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी पटल गई , तेज रफ्तार गाड़ी होने के कारण गाड़ी में सवार राजेश जैन की मौत हो गई ,जबकि परिवार के अन्य सदस्य गम्भीर रूप से घायल हो गए , बताया जा रहा है कि गाड़ी में सात सदस्य सवार थे जिसमें चार बच्चे एवम दो महिलाए एवम अन्य व्यक्ति सवार थे जिसमें से राजेश जैन की मौत हो गई जबकि अन्य सदस्य घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए इंदौर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है वही दो दो बच्चो की हालत गम्भीर बताई जा रही है वही इस पूरे मामले में 108 की लापरवाही फिर सामने आई , घटना स्थल से फोन करने बाद भी जब 108 समय पर नही पहुची तो वहां खड़े महू नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि संजय वैष्णव ने मानवता दिखाते हुए घायलों को खुद की गाड़ी से इंदौर के निजी हॉस्पिटल पहुचाया।फिलहल मानपुर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।