Madhya Pradesh
तेज़ बारिश में इंदौर का एमवाय अस्पताल ‘पानी पानी’
इंदौर के देर रात हुई बारिश से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा , वही सबसे ज्यादा मुशीबत का समान करना पड़ा एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के परिजनों को , एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती मरीजो के परिजनों को पानी के कारण काफी परेशान होना पड़ा , और वह लोग सुरक्षित जगह रात गुजारने के लिए तलाशते रहे ,वही बारिश का कहर इस कदर जारी रहा है कि एमवाय हॉस्पिटल के तलघर में भी पानी घुस गया और वहां पर भर्ती मरीजों को अस्पताल प्रबन्धक ने दूसरे वार्डो में शिफ्ट किया ,वही केजुलटी सहित अन्य जगहों पर भी पानी घुस गया जिसे एमवाय प्रबन्धक ने काफी मशक्कत कर बाहर निकाला ,फिलहल अचानक से हुई बारिश ने जहां सरकारी अस्पतालों और जिम्मेदारों की पोल खोल दी वही आम इंशान को परेशान भी कर दिया।