तेज़ रफ़्तार युवक बाइक समेत घुसा घर में, गंभीर घायल – पीथमपुर की घटना
डॉ संतोष मालवीय 108 एंबुलेंस
इंदौर में आए दिन सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, कुछ ऐसा ही मामला पीतमपुर थाना क्षेत्र का है। जहां तेज रफ्तार बाइक सवार युवक अचानक अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा जिससे उसे गंभीर चोटें आई है, तत्काल सूचना मिलते ही 108 में घायल युवक को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला देर रात पीतमपुर थाना क्षेत्र का है बताया जा रहा है प्रदीप नामक युवक अपने घर जा रहा था,उसी दौरान तेज रफ्तार वाहन होने के कारण असंतुलित होकर एक मकान में जा घुसा जिससे उसे गंभीर चोटें आई, आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से तत्काल 108 बुलाई गई, जिसके बाद युवक को गंभीर अवस्था में 108 की मदद से उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है