थाना द्वारकापुरी में नशेडियों व अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध चलाया गया विशेष अभियान
दिनांक 06.04.2019 को थाना द्वारकापुरी के द्वारा गांजा, चरस आदि का नशा करने वाले नशेडियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अलग अलग टीम बनाई गई जिसमें थाना क्षेत्र की चैकिंग कराई गई। दौराने चैकिंग अर्पित पिता लक्ष्मी कांत गर्ग नि. द्वारकापुरी व बिट्टू उर्फ तपन पिता रमेश नि. द्वारकापुरी इंदौर, सागर पिता राम नाथ नि. नाथ मोहल्ला अहीरखेडी, अक्षय पिता जयंत पाल नि. द्वारकापुरी, विक्रम पिता योगेश जैन नि. द्वारकापुरी, राजेश उर्फ तोता पिता मधु चौहान नि. दिग्विजय मल्टी, इंदौर, कन्नू पिता कैलाश राठौर नि. दिग्विजय मल्टी इंदौर को गांजा पीते पाया जाने से विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। चैकिंग के दौरान ही अवैध रुप से कटार लेकर घूमते शाहरूख पिता सलीम पठान नि. दिग्विजय मल्टी इंदौर धारा 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब बेचने की सूचना पर आरोपिया सीमा पिता लाला नाथ नि. नाथ मोहल्ला इंदौर को गिरफ्तार 350 क्वार्टर शराब के जप्त करक अपराध क्र. 170/19 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। दौराने चैकिंग क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करते पाया जाने से आरोपी यज्ञांत उर्फ कान्हा पिता मनोज लिखार उम्र 20 वर्ष नि. सुदामा नगर, निलेश पिता मनोहर सितोले नि. सूर्य देव नगर इंदौर के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर धारा 151 जापौ की कार्यवाही कर सभी को न्यायालय पेश किया गया। संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक आर.एन.एस भदौरिया के नेतृत्व में थाना द्वारकापुरी स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही।