थाना बाणगंगा द्वारा पुत्र द्वारा लावारिस छोड़ी गई वृद्ध माँ को पहुँचाया घर
70 वर्षीय मां को बस में बैठा कर भाग गया था लड़का
· एस आई ने 3 घंटे में परिजनों को ढूंढा, वृद्ध माँ को खाना खिला कर,की परिजनों की काउंसलिंग और घर वापस भेजा
· ASP डॉक्टर श्री प्रशांत चौबे के प्रोजेक्ट सीनियर सिटीजन द्वारा की जाएगी वृद्धा माँ के लड़के की काउंसलिंग
इंदौर- 01 अप्रेल 2019- कल दिनांक 31.03.2019 को शैलेंद्र सिंह ठाकुर निवासी बाणगंगा ने डायल 100 पर सूचना किया कि एक बुजुर्ग महिला दो-तीन घंटों से बाणेश्वर कुंड पर लावारिस घूम रही है । सूचना पर से श्री इंद्रमणि पटेल थाना प्रभारी थाना बाणगंगा के निर्देश पर थाने की महिला एसआई श्रद्धा सिंह व पीएसआई निधि मित्तल मौके पर पहुंची और वृद्धा से बात कर उसे थाने लाई । जहां वृद्धा माँ के लिए भोजन मंगवाया, जब वृद्धा माँ ने भोजन से मना किया तो चाय बिस्कुट खिलाकर सामान्य किया । इसके बाद वृद्धा माँ से पूछताछ की गई जिसमें वृद्धा माँ ने अपना नाम शायर पति स्वर्गीय पन्ना लाल सालवी उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम करवासा बेटमा व लड़के का नाम मिश्री लाल होना बताया जो वृद्धा माँ को इंदौर बस में बैठाकर कहीं चला गया है । वृद्धा माँ ने बताया कि उसकी लड़की लक्ष्मी बजरंगपुरा में रहती है । लेकिन वृद्धा माँ अपनी लड़की लक्ष्मी का घर नही बता पा रही थी। तब दोनों महिला एसआई ने थाने के बल को हमराह लेकर व उक्त वृद्धा को साथ लेकर थाने के वाहन से थाना क्षेत्र में परिजनों की तलाश की, जहां तलाश करते वृद्धा माँ की लड़की लक्ष्मी व नाती विजय गौड़ का मकान बजरंगपुरा में मिला। वृद्धा की बेटी व नाती को समझाइश देकर वृद्धा को परिजनों के सुपुर्द किया।
पुलिस वृद्धा माँ को उसके लड़के ने ऐसी लावारिस हालत में क्यों छोड़ा ये जानने के लिए वृद्धा माँ के लड़के मिश्रीलाल से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। पुलिस विभाग के प्रोजेक्ट सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत में उक्त वृद्धा के लड़के व परिजनों की काउंसलिंग की व्यवस्था की जाएगी।