थाना विजयनगर इंदौर SST-01 टीम द्वारा प्रभावी चेकिंग में एक कार में पकड़े लाखों रुपए।
इन्दौर-दिनांक 15.05.2019-
आगामी लोकसभा चुनाव में लागू आदर्श आचार संहिता के पालन में शहर में नियत मात्रा में नगदी राशि से अधिक लाने ले जाने पर प्रभावी नियत्रंण हेतु थाना विजयनगर पुलिस द्वारा SST-01 टीम के प्रभारी श्री उमाशंकर कतरौलिया एवं सहायक उप-निरीक्षक श्री सी.एस.मरावी थाना विजयनगर की संयुक्त टीम द्वारा Vijay Nagar Apollo Primier के सामने मेनरोड पर वाहन चेकिंग के दौरान रात्रि 01.40 बजे वाहन क्रमांक MP 09 CX 1800 AUDI को चेक करते श्री रोहित जैन उम्र 50 साल निवासी A-25 M.I.G. काॅलोनी इंदौर ऑफिस शिवराज पटेल एंड संस इंदौर और चारपाई ढाबा (Owner) सांवेर रोड इंदौर से ₹ 5,40,900 रुपए नगदी बरामद किए गए.
उक्त व्यक्ति से आचार संहिता के दौरान सीमा से अधिक नगदी राशि ले जाने के संबंध में पूछताछ पर अपने पेट्रोल पंप की दैनिक सेल होने के संबंध में दस्तावेज पेश करने पर वरिष्ठ अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार समस्त राशि पुनः सुपुर्द की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रभावी चेकिंग में उपरोक्त अनुसार नगदी राशि ₹ 5,40,900 रुपए बरामद करने में थाना प्रभारी विजयनगर श्री रत्नेश मिश्रा, सहायक उप-निरीक्षक श्री सी.एस.मरावी, निरीक्षक राजेश कुमार, निरीक्षक अरविंद तथा SST-01 टीम के प्रभारी श्री उमाशंकर कतरौलिया की सराहनीय भूमिका रही।