थानेदार को बेटी का IIM में सिलेक्शन, पुलिस विभाग उठाएगा पूरी पढ़ाई का खर्च : एसएसपी ने शाबाशी के साथ घोषणा की
इंदौर में रह चुके एक थाना प्रभारी की बेटी के iim लखनऊ में हुए सिलेक्शन के बाद पुलिस विभाग में एक नई मिसाल पेश की है।। जहां एक और पुलिस ज्यादातर समय लॉयन ऑर्डर और ड्यूटी पर तैनात रहती है ऐसी सूरत में जब विभाग के कई आला अधिकारी और कर्मचारी तनाव से डिप्रेशन में चले जाते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे अधिकारी भी है जो ड्यूटी पर तैनात होने के बाद भी अपने परिवार के संपर्क में रहते हैं और ऐसा समन्वय स्थापित करते हैं जिससे उनके बच्चे अच्छी तालीम हासिल कर सकें।।
दरअसल शैलेंद्र सिंह जादौन वर्तमान में चंद्रावतीगंज थाने में बतौर निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं ।।वहीं पूर्व में इंदौर के थाना प्रभारी रह चुके हैं उनकी बेटी वत्सला सिंह जिन्होंने iim लखनऊ का चुनाव किया है।। हालांकि उनके रैंक के हिसाब से उन्हें देश के सभी iim कॉलेज से न्योता मिला था।।
एक और पिता की चुनौतीपूर्ण नौकरी दूसरी और बेटी की लगन ने उसे आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया कि वह देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट संस्थान का हिस्सा बनने जा रही है ।।जो अपने आप में उन पुलिस वालों के सामने नजीर पेश करता है जो तनाव में आकर आत्महत्या जैसे कदम तक उठा लेते हैं ।।आज वत्सला के पढ़ाई को लेकर किए इस साहसिक कार्य पर इंदौर की एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने उनका सम्मान किया ।।
साथ ही एसएसपी ने समस्त विभाग से भी अपील की कि वह भी अपने बच्चों में वत्सला को देखें और उन्हें प्रेरित करें ।।