थाने ने छूटते ही बदमाश ने किया शिकायत करने वाली युवती पर हमला, बैट से सिर फोड़ा – एमआईजी क्षेत्र का मामला
परिजन, इंदौर
इंद्रेश त्रिपाठी थाना प्रभारी
इंदौर पुलिस की कार्यशैली फिर एक बार सवालिया निशान खड़े करते हुए बदमाश ने जेल से छूटते ही युवती पर किया हमला, घटना एमआईजी थाना क्षेत्र के देव नगर की है। जहां पर युवती पर वहीं के रहने वाले बदमाश ने छेड़खानी करते हुए बेट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, युवती को गंभीर हालत में एमवाय में भर्ती कराया गया है।
इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित रहने वाली युवती द्वारा पिछले दिनों गट्टू यादव नामक बदमाश पर छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद बदमाश जेल से छूटने के बाद लगातार युवती को परेशान कर रहा था। और बदमाश अपने परिवार के साथ मिलकर युवती के परिवार को लगातार धमकियां दे रहा था। युवती का घर से निकलना तक दुश्वार कर दिया था। वही बदमाश ने मौका पाकर शुक्रवार देर रात युवती पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई युवती को, बदमाश ने बेट से हमला कर घायल कर दिया, बदमाश द्वारा हमला करने की घटना जब आसपास रह रहे लोगों को लगी तो होना घर से बाहर निकल कर युवती को बचाया वही बदमाश भीड़ देखकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल रहवासियों द्वारा तुरंत घायल युवती को एम वाई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। पूरी घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो गए जहां एक और पुलिस बदमाशों के जुलूस निकाल कर वाहवाही लूट रही है, वही बदमाश गली मोहल्लों में आतंक फैलाने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं।