थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे की हुई मौत, माँ सदमें में कूदि ट्रेन के सामने
शुक्रवार को इंदौर के राजेंद्र नगर इलाके में दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई हे दरअसल सात वर्षीय रूपेंद्र का थेलेसिमिया का इलाज चल रहा था , लेकिन शुक्रवार को उसकी मौत हो गई , मौत की सुचना मिलते ही , उसकी माँ मासूम का शव लेकर राजेंद्र नगर इलाके में पहुंची और रेलवे ट्रेक पहुंच कर रेल के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।
मूलतः सागर का रहने वाला विश्वनाथ पटेल इंदौर में छोटा मोटा काम कर अपने परिवार का लालन पालन कर रहा था , उसके सात माह का मासूम रूपेंद्र थेलेसिमिया जैसी गंभीर बिमारी से जूझ रहा था , गुरूवार रात भी मासूम को हालात बिगड़ी जिसके बाद मासूम की माँ भारती उसे इलाज के लिए चाचा नेहरू अस्पताल ले गई , लेकिन डाक्टरों ने रूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया , बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही सदमे में आके और दुखी माँ बच्चे का शव ले कर अस्पताल से निकल गई , पैदल पैदल महिला राजेंद्र नगर इलाके के रेलवे ट्रेक पर पहुंची और उसने भी ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली ।
घटना की जानकारी मिलते ही राजेंद्र नगर पुलिस मोके पर पहुंची , पुलिस के मुताबिक महिला बच्चे की ही मौत से दुखी हो गई थी , और उसने बच्चे के शव के साथ ही ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हे, हालांकि इस आत्महत्या में वजह यह हे की एक माँ अपने बच्चे के इलाज के लिए संघर्ष कर रही थी , लेकिन जैसे ही उसे बच्चे की मौत की सुचना मिली उसने भी मौत को गले लगना पसंद किया , लेकिन मृतिका के दो बच्चे और है जिनके भविष्य के बारे में उसने सोसाइड करने के पहले नहीं सोचा के आगे उनका क्या होगा ।