दहेज प्रताड़ना मामले में अमेरिका से आये पति को इंदौर पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोचा, पति बोला मैं खुद ही पत्नी प्रताड़ित हूँ
वी के गोयल जाँच अधिकारी
प्रतीक , गिफ्तार अमेरिकी पति
इंदौर – अमेरिका में रहने वाली एक युवती ने इंदौर के भंवरकुआ थाना पर दहेज प्रताड़ना कि शिकायत की इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दहेजलोभी पति और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया वही अमेरिकन पति को गिफ्तार करने के लिए पुलिस ने काफी संघर्ष भी किया इंटरपोल से लुक आउट नोटिस जारी भी करवाया फिलहल पुलिस ने आरोपी पति को गिफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
इंदौर पुलिस में एक ऐसा रोचक मामला आया है कि अभी तक आपने नही देखा जहा पत्नी ने भंवरकुआ थाने पर पति की शिकायत की ओर शिकायत के आधार पर सात समंदर पार रहने वाले पति को गिफ्तार भी कर लिया लेकिन पकड़ में आते ही पति ने पत्नी पर कई आरोप लगाए जहा पत्नी ने भंवरकुआ थाने पर अमेरिकी पति पर साठ लाख रुपये दहेज का आरोप लगाते हुए कई तरह की शिकायतें पुलिस को की लेकिन उल्टे पति ने पत्नी पर कई आरोप लगाए पकड़े गए पति का कहना है कि पत्नी घर मे तोडफोड़ करती ,वही युवती शादी के बाद चार महीने साथ रही और उसके बाद एक से डेढ़ साल गायब रही इस दौरान कहा रही किसी को नही फिर एकाएक युवती घर वालो को गन्दे गन्दे मेसेज करती गालिया देती वही मेल कर भी लड़की परेशान करती फिलहल अमेरिका में रहने वाले युवक प्रतीक को पुलिस ने दिल्ली में पकड़ा और इसके लिए पुलिस ने प्रकरण दर्ज होने के बाद लुक आउट नोटिस भी जारी किया था जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक दिल्ली एयरपोर्ट पर है इसी सूचना के आधार पर पुलिस दिल्ली पहुची और युवक प्रतीक को गिफ्तार कर इंदौर लेकर आई। फिलहल पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
बता दे भंवरकुआ क्षेत्र में रहने वाली विभा शर्मा ने पिछले दिनों भंवरकुआ पुलिस और एसएसपी को मेल के जरिये शिकायत की थी उसी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दहेज लोभी युवक को गिफ्तार किया है।