दुर्घटना में मृत फर्जी सैन्य अफसर के घर से मिली जबलपुर के युवक की मार्कशीट, पुलिस युवक की तलाश में जुटी, हो सकते है कुछ और बड़े खुलासे
बाईट – डॉक्टर प्रशांत चौबे, एडिशनल एसपी ,इन्दौर
इंदौर – तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में जान गवाने वाले आर्मी के सफाई कर्मी के घर से रोशन नामक लिखी सेना की वर्दी भी मिली है रोशन की भी इस हादसे में मौत हो चुकी है संभावना जताई जा रही है कि रोशन को भी अपनी तरह अफसर बनाकर जयप्रकाश गड़बड़ी कर रहा था तेजाजी नगर पुलिस ने फर्जी लेफ्टिनेंट जयप्रकाश झा के खिलाफ धोखाधड़ी व लापरवाही का केस दर्ज किया है पुलिस ने जब जयप्रकाश की जांच की तो कई अहम चीजें हाथ लगी उसके घर से जबलपुर के योगेश नमक छात्र की मार्कशीट भी मिली है कॉमर्स छात्र दुबे की मार्कशीट पुलिस ने जबकि उससे पुलिस संपर्क कर रही है उसके मिलने पर पता चलेगा कि वह जयप्रकाश के संपर्क में कैसे आया इससे जयप्रकाश के काम भी जानकारी सामने आ सकती है पुलिस को उसके घर से 3 वर्ष भी मिली है रोशन वहीं युवक है जिसकी सड़क हादसे में जयप्रकाश के साथ 10 दिन पहले तेजाजी नगर बाईपास पर एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी इसे साफ है कि उसे भी फर्जी तरीके से सेना में नौकरी का झांसा जयप्रकाश ने दिया पुलिस को उसके घर से जिस यश मिश्रा की कार मिली थी उसकी तलाश में पुलिस टीम बिहार भेजी गई है जयप्रकाश के पड़ोसियों से भी पुलिस मामले में छानबीन कर रही है पुलिस ने अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।