इंदौर
दूध गरम करते वक्त झुलसी, तीन दिन मौत से लडने के बाद आज हर गई विवाहिता ज़िन्दगी
इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला की अपने ही घर में दूध गर्म करते समय झुलस जाने से गंभीर हालत में 3 दिन निजी अस्पताल में उपचार चलने के बाद आज घायल महिला की अस्पताल में मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है
इंदौर के कुलकर्णी के भट्टा में रहने वाली पिंकी कुमायूं उस समय झुलस गई थी जब घर में स्टो पर दूध गर्म कर रही थी और अचानक से स्टो भपक गया जिससे कि पिंकी आग की चपेट में आ गई जहां पर परिजन घायल अवस्था मे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन हालत गंभीर होने के चलते अरविंनदो अस्पताल में भर्ती किया था जहां 3 दिन के बाद पिंकी की आज उपचार के दौरान मौत हो गई फिलहाल में पुलिस पूरे मामले को लेकर परिजनों के बयान लेकर पोस्मार्टम करवा रही है
बाईट। परिजन
बाईट। जांच अधिकारी। थानां परदेशीपुरा