दूल्हा पहुंचा एसएसपी के पास, बोला बिना सुरक्षा के बारात नहीं निकालूंगा
रुचि वर्धन मिश्र , एसएसपी , इंदौर
मनोज परमार , अध्यक्ष ,प्रदेश बलाई समाज
दीपक परमार , दूल्हा
इंदौर के शिप्रा थानां क्षेत्र में दबंगो से परेशान होकर एक दूल्हा एसएसपी के पास पहुचा और सुरक्षा की माग की , गाँव मे दबंगो का कहर इस कदर है कि वहां पर कोई भी दलित बरात घोड़ी नही चढ़ सकता नही गाँव के मंदिर में जाकर दर्शन कर सकता है पिछले दिनों पीडित के भाई की बारात निकली थी तो दबंगो ने जमकर विवाद किया था और मंदिर के गेट तक लागा दिए थे इन्ही सब बातों को लेकर बलाई समाज ने एसएसपी को ज्ञापन देकर सुरक्षा की माग की ।
घटना शिप्रा थानां क्षेत्र के तोड़ी गाँव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों 16 अप्रैल को शुभम परमार की बारात निकाली थी उस समय दबंगो ने वहां बारात पर हमला कर दिया और उसे घोड़ी से उतार दिया साथ गाँव के राम मंदिर में जब दूल्हा शुभ दर्शन करने के लिए गया तो मंदिर पर ताले लगा दिए गए थे उसी घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए इस बार शुभम के छोटे भाई दीपक परमार की बारात शुक्रवार को निकलना है लेकिन पिछले दिनों गाँव के दबंगो ने जिस तरह से उत्पात मचाया था उसको देखते हुए दीपक परमार इंदौर इस्थित एसएसपी कार्यलय पहुचा और एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र को ज्ञापन देकर सुरक्षा की माग की , इस दौरान बड़ी संख्या में बलाई समाज के लोग भी पहुचे और एसएसपी को ज्ञापन सोपा ,वही एसएसपी ने बलाई समाज को आशवशन दिया है कि उनकी जो भी शिकायत है उस पर जांच कर सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी ।