देर रात कलेक्टर एसएसपी की बैठक में 13 भूमाफिया क्षेत्र हुए चिन्हित, तीन विभाग मिलकर करेंगे माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
बाईट – लोकेश जाटव , कलेक्टर , इन्दौर
इंदौर – इन्दौर पुलिस लगतार भू माफियाओं पर शिकंजा कसती नजर आ रही है ऐसी कड़ी में अब दूसरे विभाग भी सक्रिय नजर आ रहे है। वही कलेक्टर ने भी देर रात अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर अन्य क्षेत्रों में फैले माफियाओं पर करवाई की बात कही है। इन्दौर कलेक्टर में 13 ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया है। जहाँ पर यह माफिया सक्रिय है । वही कुछ माफियाओं को नाम सहित चिन्हित भी किया गया है जिन पर आने वाले समय मे विभिन्न विभाग करवाई करेगा। वही कुछ माफियाओं को सूची भी इन्दौर कलेक्टर ने बनाई है। जिन पर आने वाले समय पर करवाई की जाएगी , इसी के साथ कलेक्टर के निर्देश के बाद ओषधि विभाग ने 13 मेडिकल के लाइसेंस भी निलंबित किया है जो प्रतिबंधित दवाइयों का व्यापार करते थे जिन दवाइयों पर प्रतिबंध लगा हुआ है वह दवाई इन मेडिकलो के माध्यम से लगतार बेचने की शिकायत कलेक्टर को मिल रही थी जिसके बाद आन फानन में ऐसे 13 मेडिकलो पर करवाई की ओर उनके लायसेंस निरस्त कर दिए है। वही कलेक्टर ने आने वाले दिनों में माफियाओं पर जिस तरह से विभिन्न विभाग करवाई कर रहे है उसको लेकर एक डेस्क भी बनाई जाएगी ,जहा तीनो विभाग पुलिस ,नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी बैठक कर सबंधित शिकायत पर जांच कर तत्काल करवाई की जाएगी ,बता दे अभी एक शिकायत पर कई दिनों तक विभिन्न विभाग जांच करते है और फिर उस पर करवाई करते है।अतः इस समस्या से निपटने के लिए इस तरह की योजना कलेक्टर ने बनाई है जिसे जल्द ही करवाई हो सकी।वही आने वाले दिनों में और भी तेज करवाई हो सकती है।