Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
इंदौर

देर रात डीजे बजाना पड़ा भारी, इंदौर के आज़ाद नगर में दो पर सख्त कार्यवाही करते हुए डीजे जप्त, ऑपरेटर गिरफ्तार

इंदौर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर शहर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर में बढ़ते कोलाहल( D J ) पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी जोन 3 श्री डॉ प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर श्री एस.एस तोमर के मार्गदर्शन में थाना आजाद नगर मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम15 एवं धारा 188 IPC की कार्यवाही ।

दिनांक 6/9/2019 थाना आजाद नगर क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह पर मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई 1. साईं मंदिर मूसाखेड़ी बज रहे लाउडस्पीकर (DJ)की अपराध क्रमांक460/19 धारा 188 IPC एवं मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 15 की कार्यवाही की गई 2.आजाद नगर में परचम मैं बज रहे लाउडस्पीकर(DJ) कि अपराध क्रमांक 465/19 धारा 188 IPC एवं मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 15 की कार्यवाही की गई लाउडस्पीकर एवं डीजे की गाड़ी विधिवत जप्त की गई एवं संचालक तथा ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker