इंदौर
देर रात विजयनगर में मनचले ने गाडियां कि ख़ाक, पुलिस जांच में जुटी
इंदौर में लगातार शरारती तत्वों द्वारा वाहनों में आग लगाकर उत्पाद बचाने का मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं , कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर विजय नगर थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित शरारती बदमाश द्वारा एक दोपहिया वाहन में आग लगा दी जिसके चलते भीषण आग की चपेट में आने के चलते बाइक बुरी तरह जलकर खाक हो गई।
लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर वाहन मालिक घर से बाहर आया काफी मशक्कत के बाद क्षेत्र के लोगों ने ही पानी डालकर आग पर काबू पाया ,बताया जा रहा है कि इससे कई दिनों से क्षेत्र में खड़े होने वाले वाहनों पर अज्ञात बदमाशों द्वारा ब्लेड मारकर सीट कवर फाड़ दिए जाते हैं वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।