CrimeMadhya Pradeshइंदौर
देर रात शराब बेच रहे ठेके को बंद कराने गई पुलिस से उलझा ठेकेदार, बोला जो कर सकते हो कर लो, मेरे पास बहुत पैसा, निपट लूंगा, मामला दर्ज, ठेकेदार फरार
समय पर शराब दुकान को बंद कराने गई पुलिस से शराब ठेकेदार को पुलिस से बदतमीजी विवाद करना पड़ा महंगा ,पुलिस ने शराब ठेकेदार के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज .
एरोड्रम थाना पेट्रोलिंग पुलिस टीम को बांगड़दा रोड स्थित नियमों के विरुद्ध देर रात तक शराब दुकान खोल कर संचालित करने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दुकान संचालक को दुकान बंद करने के लिए कहा तो शराब के ठेकेदार संतोष रघुवंशी पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने लगा, पुलिसकर्मियों से हुए शराब ठेकेदार संतोष रघुवंशी के विवाद के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा थाने पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।
बाइट संजय शुक्ला थाना प्रभारी इंदौर