देर रात सुपर कॉरिडोर पर पेट्रोल टैंकर में आग, समय रहते पा लिया काबू वरना हो जाता बड़ा हादसा
इंदौर – इंदौर के सुपर कारिडोर पर पेट्रोल से भारे टैंकर में आगजनी की घटना सामने आई है टैंकर में आचनक से धुआं उठता देख टैंकर चालक सहित किलियर ने कूद कर अपनी जान बचाई फायरकर्मीयो ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू आया वही एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया।
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित सुपर कारिडोर पर शनिवार देर रात मंगलिया से धार जा रहे पेट्रोल के टैंकर के ईंजन से आचनक धुंआ उठाता देख टैंकर चालक व किलियर ने अपनी जान बचाई वही देखते ही देखते टैंकर का आगे का हिस्सा आग की चपेट आ गया जिसकी राहगीरो ने फायर सहित पुलिस विभाग को सूचना दी मौके पर तुरंत पुलिस ने कारिडोर पर गाड़ियों की आवजाही रोक दी मौके पर फायरकर्मीयो ने बड़ी मशक्कत व सहास का परिचय देते हुए टैंकर को कई लीटर पानी से भुजाने में सफलता हासिल की वही यदि पूरे टैंकर में आग लग जाती तो एक बड़ा हादसा होने की संभावना थी जिसे फायरकर्मियों की सूझबूझ से घटना को टाल दिया गया वही पुलिस ने टैंकर मालिक की तलाश शुरू की है।