देवी अहिल्ल्या बाई होल्कर की 224 वी पुण्यतिथि 29 अगस्त को समारोहपूर्वक बनाई जाएगी,मुख्य अतिथि लोकनिर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा होंगे
इंदौर। देवी अहिल्ल्या बाई होल्कर की 224 वी पुण्यतिथि 29 अगस्त 2019 गुरुवार को समारोहपूर्वक बनाई जाएगी। मुख्य अतिथि होंगे मध्यप्रदेश शासन में लोकनिर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा।
आज इंदौर साकेत क्लब परिसर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन,सांसद शंकर लालवानी,पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे,पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता,निगम सभापति अजय सिंह नरुक्का* सहित कई पार्षद,अहिलयोत्सव समिति से वर्षो से जुड़े हुए सदस्यगणों के साथ मुस्लिम समाज,कश्मीरी पंडित,सिंधी समाज,मराठी समाज सहित कई समाजो के वरिस्टजन बैठक में मौजूद थे।
सांसद शंकर लालवानी व श्रीमती सुमित्रा महाजन ने अहिल्ल्या उत्सव से जुड़ी जानकारी सभी से साझा की। उन्होंने बताया कि 29 आगस्त प्रातः 8 बजे राजबाड़ा उद्यान में स्तिथ देवी अहिल्ल्या बाई का पूजन स्तुति व माल्यार्पण किया जाएगा। उसके बाद गोपाल मंदिर एवं इंद्रेश्वर महादेव मंदिर में महाभिषेक सम्प्पन होगा। दोपहर 3.30 बजे हैप्पी वांडर्स सभागृह शांतिपथ रामबाग पर गुणीजन सम्मान एवं माहभर तक जारी विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरुष्कार वितरण होगा।
सम्मान समाहरोह राष्ट्रीय संत शिरोमणि आचार्य भगवंत ऋषभचंद्र सूरीश्वर मोहनखेड़ा के सानिध्य में होगा इसके पश्च्यात देवी अहिल्ल्या बाई की पालकी यात्रा परम्परानुसार लाव लश्कर,बेंड बाजे, विभिन्न अखाड़ो के साथ नगर भृमण हेतु निकलेगी।
यात्रा मार्ग हैप्पी वांडर्स सभागृह से चिकमंगलूर चौराहा,जेल रोड,चार बत्ती चौराहा,एम जी रोड,कृष्णपुरा छत्री, नंदलालपुरा चौराहा,प्रिंश यसवंत रोड,राजबाड़ा होते हुए गोपाल मंदिर पर समाप्त होगी।