देश के सबसे साफ शहर की कॉलोनियों में खुलेआम बह रहा गटर का पानी, जिसने भी हालात देखे चौंक गया, रहवासियों की निगम को चेतावनी अगर तुरंत निवारण नहीं हुआ तो करेंगे निगम हेड क्वार्टर का घेराव
इन्दौर। देश में स्वच्छता में पांच बार बना नंबर वन इंदौर शहर मैं शहर की स्वच्छता पर बट्टा लगा रहे है बहते ड्रेनेज, हरसिद्धि झोन से 100 कदम की दूरी पर मोतीतबेला में पिछले कई दिनों से रहवासियों का बदबू और गन्दगी की वजह से क्षेत्रीय लोगों का पिछले 15 दिनों से जीना दूभर हो गया है, लगातार संबंधित अधिकारियों को इसकी शिकायत करने के बावजूद अभी तक ड्रेनेज से बहते गंदे पानी की समस्याओं से निजात नहीं मिली है।
एक ओर जहां शहर में कोरोना के संक्रमण ने अपने पैर पसार रखे हैं वही इंदौर की हरसिद्धि झोन से लगी बस्ती में गंदे नाले से बहता पानी लोगों के लिए कहीं मुसीबत ना बन जाए ।
दरअसल इंदौर नगर निगम द्वारा खान नदी में गिरने वाले आउट फाल तो बंद कर दिये जिसकी वजह से घरों के बाहर बहते गन्दे पानी बह रहा है, स्थानीय रहवासियों ने इसकी शिकायत तमाम अधिकारियों से की लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ है।
स्थानीय रहवासी लगातार इसकी शिकायत भी नगर निगम व जोन से करें हैं लेकिन आश्वासन के अलावा अभी तक समस्या हल नहीं हुई है .
बाईट- स्थानीय रहवासी