देश मे मशहूर इंदौर की गैर ने मिसाईल से बरसाए रंग, शाम पांच बजे तक सड़कें ऐसे साफ हो गईं मानो कुछ हुआ ही नहीं : शहर रंग बिखेरने के साथ रंग समेटने भी नंबर वन
रंगपंचमी पर आज इंदौर में कई गेर और फाग यात्राएं निकली गईं।, लाखों लोग इंदौर की इस परंपरा के साक्षी बने।
वीओ इंदौर में सोमवार को रँगपंचमी के मौके पर शहर भर से कई रंगारंग गेर और फाग यात्राएं निकाली गईं। इसमें हजारों किलो गुलाल और पानी से लाखों लोगों को भिगोया गया । वर्षों पुरानी इस परंपरा के लाखों लोग साक्षी बने। टोरी कॉर्नर रंगपंचमी महोत्सव समिति, रसिया कॉर्नर, संगम कॉर्नर चल समारोह, मॉरल क्लब के अलावा हिंद रक्षक संगठन और माधव फाग यात्रा निकाली गईं । हर वर्ष इंदौर के साथ ही बाहर से भी लोग इस यात्रा में शामिल होने आते हैं।
गेर में मिसाइल द्वारा 200 फीट ऊपर तक लोगों को रंगों से भिगोया गया । 7 हजार किलो टेसू के रंग से बने गुलाल द्वारा राजबाड़ा पर तिरंगा पानी और गुलाल की मिसाइल से बनाया गया था । अग्नि मिसाइल द्वारा गुलाब के फूल पंखुडिय़ों से स्वागत किया गया । बरसाना से आई टीम ने लट्ठ मार होली का मंचन किया । गैर में बैंड, डीजे, रनगाड़े, टैक्ट्रर, मेटाडोर,, ढोलक, 5 पानी की मिसाइल, 3 गुलाल की मिसाइल, 2 तोप व अन्य वाहन शामिल थे ।
गेरें शहर के विभिन्न स्थानों से प्रारंभ होकर राजबाड़ा पहुंची। गेरों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग राजबाड़ा पहुचे। प्रदेश नहीं पूरे देश की धरोहर के रूप में पहचान पाने वाली इन गेरों को इस बार यूनेस्को में संरक्षित घोषित कराने का प्रयास किया जा रहा है। कई संगठनों द्वारा रंगपंचमी पर राजबाड़ा क्षेत्र में फाग यात्राएं भी निकाली गई। फाग यात्रा के आयोजक शिव गौड़ ललित पोरवाल और हेमा पंजवानी ने बताया कि अब इंदौर में निकलने वाली फाग यात्राएं और गेरों का स्वरूप बदल गया है। अब फूहड़ता नही होने के कारण बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ गेरों में शामिल होते हैं।