इंदौर
दो अलग अलग कमरों में सोए दंपत्ति और बच्चे, पेय पदार्थ में मिला के पी लिया ज़हर, बिस्तरों में रज़ाई ओढ़े हुए मिले शव, कोई सुसाइड नोट नहीं, नींद में हुआ होगा ज़हर का असर
इंदौर। क्रिसेंट रिसोर्ट में आत्महत्य करने के मामले में मृतक अभिषेक ने दो रूम बुक कराए थे, एक में पति पत्नी और एक में दोनों बच्चे, ज़हर शेक में मिला के पिया गया जिसकी डिब्बी कमरे से मिली
राजेश डावर, जाँच अधिकारी, थाना खुड़ैल