दो शातिर वाहन चोर, चोरी की मोटर सायकल सहित पुलिस थाना देपालपुर द्वारा गिरफ्तार।
दिनांक 10 मार्च 2019- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु क्षेत्र में सघन चैकिंग व पेट्रोलिंग कर, अपराधियों व संदिग्धों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना देपालपुर द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को एक चोरी की मोटर सायकल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा दिनांक 09.03.19 को क्षेत्र में सघन वाहन चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान दो शातिर वाहन चोर धर्मेन्द्र पिता मोतीसिंह कीर उम्र 21 साल निवासी ग्राम जलेरिया थाना सोनकच्छ जिला देवास तथा जसमन पिता बाबूलाल कीर उम्र 22 साल निवासी ग्राम रोजडाचक थाना उमरावगंज जिला सीहोर, को चोरी की एक मोटर सायकल सहित पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि थाना क्षिप्रा क्षेत्र से चुराई थी। पकड़े गये आरोपियों में धर्मेन्द्र, एक शातिर वाहन चोर है, इसके विरूद्ध थाना सांवेर तथा हातोद में चोरीके अपराध पंजीबद्ध है, इन दोनों की थानों में बदमाश के धर्मेन्द्र के विरूद्ध 2 स्थायी वारंट लंबित है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों व वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देपालपुर गोपाल परमार व उनकी टीम प्र.आर. 344 श्रवणसिंह परिहार, आर. 857 राजपाल गुर्जर, आर. 3841 सुनिल यादव, आर. 3811 गणेश कुशवाह, आर. चालक 437 राजेश चौहान की सराहनीय भूमिका रही। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।