धनतेरस पर राजवाड़ा, सराफा ,बर्तन बाजार संग अन्य भीड़ भरे बाज़ारों में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था , यहाँ यहाँ नहीं जा पाएंगे चौपहिया और दुपहिया वाहन और इन नम्बरों पर ट्रैफिक पुलिस देगी पूरी जानकारी
इन्दौर दिनांक 21 सितबंर 2019- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धनतेरस एवं दीपावली पर्व दिनांक 25,26 एवं 27 अक्टूबर.-2019 को मनाया जायेगा, धनतेरस से दिपावली तक इन्दौर शहर के बाजारों में विषेशकर राजबाड़ा, बर्तन बाजार, सराफा बाजार, सितला माता बाजार, मरोठिया बाजार, सांटा बाजार, पिपली बाजार, क्लाथमार्केट,ं इतवारिया बाजार, 56 दुकान, मालवामील, एवं महारानी रोड़ में खरीदारों की अत्यधिक भीड़ रहती है।
इसके साथ ही साथ इस क्षेत्र में काफी रहवासी क्षेत्र होने से रहवासियों का आवागमन भी लगातार बना रहता है, धनतेरस एवं दिपावली पर्व को देखते हुए इस सम्पूर्ण क्षेत्र की यातायात व्यवस्था नियन्त्रण के लिये आवश्यकतानुसार निम्नानुसार डायवर्शन किया जायेगा-
भारी वाहन डायवर्सन- राज मोहल्ला, हरसिद्धी, यशवंत चौराहा, फ्रूट मार्केट, पटेल प्रतिमा, संजय सेतु, मृगनयनी, गोराकुंड से आवश्यकतानुसार डायवर्सन किया जायेगा।
ठण् अन्य लोक परिवहन डायवर्सन (सिटी बस, सिटी वेन, टाटा मेजिक, ऑटो, लोडिंग ऑटो एवं लोडिंग वाहन)- राज मोहल्ला, हरसिद्धी, यशवंत चौराहा, फ्रूट मार्केट, पटेल प्रतिमा, संजय सेतु, मृगनयनी, गोराकुंड, राम लक्ष्मण बाजार, बजाजखाना, नरसिंह बाजार, मालगंज चौराहा, मालगंज थाने के सामने, इमली बाजार, गौतमपुरा टी, निहालपुरा गली से आवश्यकतानुसार डायवर्सन किया जायेगा।
ब्ण् प्रायवेट चार पहिया वाहन डायवर्सन -राज मोहल्ला, हरसिद्धी, यशवंत चौराहा, फ्रूट मार्केट, पटेल प्रतिमा, संजय सेतु, मृगनयनी, गोराकुंड, राम लक्ष्मण बाजार, बजाजखाना, नरसिंह बाजार, मालगंज चौराहा, मालगंज थाने के सामने, इमली बाजार, गौतमपुरा टी से आवश्यकतानुसार डायवर्सन किया जायेगा।
दो पहिया वाहन डायवर्सन – राज मोहल्ला, हरसिद्धी, यशवंत चौराहा, फ्रूट मार्केट, पटेल प्रतिमा, संजय सेतु, मृगनयनी, गोराकुंड, राम लक्ष्मण बाजार, बजाजखाना, नरसिंह बाजार, मालगंज चौराहा, मालगंज थाने के सामने, इमली बाजार, गौतमपुरा टी, मुकेरीपुरा मस्जिद, पावर हाउस गली, उदापुरा गली, मांगीलाल पान की दुकान, डायमंड मेडीकल गली, मोहनपुरा बर्तन बाजार वाली गली, आड़ा बाजार, मिठाईलाल गली, अर्पण नर्सिंग होम, सुभाष चौक पानी की टंकी, शक्कर बाजार, मोरसली गली, नलिया बाखल, पीडी व्यास गली, इतवारिया बाजार सब्जी मण्डी ओटला से आवश्यकतानुसार डायवर्सन किया जायेगा।
ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वो सुविधानुसार वाहन को रोकें एवं डायवर्सन मार्ग से जाये, किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर फोन नम्बर 8109120024, 7049108482, 9425391319, 7049108481 पर सम्पर्क करें।