धरी रह गईं पुलिस की व्यवस्था, सबसे संवेदनशील मतदान दिवस के दिन वोट डालने की बात पर कांग्रेस नेता ने बीजेपी कार्यकर्ता को गोली मार मौत के घाट उतारा, दो अन्य घायल
एएसपी मनीष खत्री
मृतक के भाई
इंदौर। महीनों से फ्लैग मार्च करने वाली इंदौर पुलिस की सभी व्यवस्था धरी रह गयी जब बीजेपी को वोट देने पर इंदौर में एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या आर दी गयी।हत्या करने वाले स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थक बताये जा रहे है।जानलेवा हमले में अधेड़ की पति और बेटा भी घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.. हमलावर पिता पुत्र फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
मामला इंदौर के ग्रामीण इलाके पालिया गाँव का है, यहाँ रहने वाला राहुल तंवर रविवार दोपहर मतदान कर अपने घर की ओर लौट रहा था, रस्ते में उसे स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का समर्थक अरुण शर्मा मिला और उससे बीजेपी को वोट देने की बात पर विवाद किया,विवाद के बाद राहुल के पिता नेमीचंद तंवर और भाई बसंत भी मौके पर पहुंचे और अरुण शर्मा से बात कर घर लौर गए।
विवाद के चलते परिजनों ने राहुल को दुसरे गाँव भेज दिया.. दोपहर 4 बजे के लगभग अरुण शर्मा अपने बेटो नवीन और पंकज के साथ राहुल के घर आया और वहा घर के बाह टहल रहे उसके पिता नेमीचंद तंवर को गोली मार दी,बन्दुक से किये गए फायर से निकले छर्रे राहुल की माँ पुष्पाबाई और भाई बसंत को भी लगे, हमले में सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहा नेमीचंद की मौत हो गयी।
घटना हातोद थाना क्षेत्र की है,मृतक नेमीचंद बाल काटने का काम करता था, घटना की जानकारी लगने के बाद आल पुलिस अधिकारी भी निजी अस्पताल पहंचे गए.. पुलिस के मुताबिक वोट डालने को लेकर विवाद हुआ था,हत्यारों के नाम भी पुलिस को मिल चुके है,हत्या के बाद से हत्यारे फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
पूरे मामले ने कुछ गंभीर सवाल खड़े किए है :
अचार संहिता के चलते कैसे सरेआम बंदूक लेकर घूम रहे थे आरोपी ?
सरेआम गोली मारने के बाद सबसे संवेदनशील मतदान के दिन कैसे फरार हो गए ?