धोखाधड़ी के मामले में लसूडिया थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी को जबलपुर से गिरफ्तार कर इंदौर लाया
शेलेन्द्र सिंह , एडिशनल एसपी , इंदौर
इंदौर- एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर में चलाए जा रहे स्थाई वारंटी ओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उसी के तहत धोखाधड़ी के मामले में थाना के अपराध धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी पंकज अरोरा को गिरफ्तार किया गया, आरोपी पंकज ने अपने साथी राजा व अजीज के साथ मिलकर आर एन इंटरनेशनल कंपनी बनाई थी जिसने वर्ष 2018 में ललिता विजयवर्गी को डिस्पोजल कप बनाने की मशीन बेची थी मशीन 2001 मॉडल थी जबकि खरीदार ललिता विजयवर्गी को इन लोगों द्वारा वर्ष 2016 का मॉडल बता कर बेच दी थी ललिता द्वारा बाद में जानकारी प्राप्त की तो उसके साथ धोखाधड़ी की है जिस पर जुलाई 2018 में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण कायम किया था लेकिन आरोपी लगातार फरार था वही पुलिस को आरोपी के जबलपुर में होने की जानकारी मिली जिसके बाद टीम भेज कर आरोपी पंकज को जबलपुर में गिफ्तार किया वही अन्य आरोपी राजा व अजीज फरार है जिन्हें जल्द पकड़ने की बात कही जा रही है।