Madhya Pradesh
नंद कुमार चौहान के चालक को बदमाशों ने मारी सीने में गोली
रीवा /ब्रेकिंग
अज्ञात बदमाशों ने नंद कुमार चौहान राज्यसभा सांसद के चालक को सीने में मारी गोली। गोली चलाने के बाद बदमाश हुए फरार। तीन-चार की संख्या में थे बदमाश। घटना मनगवां थाना से 2 किलोमीटर दूर देवगांव गांव की। पुलिस को दी गई सूचना घटनास्थल पर मनगवा पुलिस पहुची। घायल को परिजन एवं गांव के लोग मिलकर पहुचाया अस्पताल । नंदकुमार चौहान के वाहन का चालक घर आया था छुट्टी में । सुनील तिवारी पलिया गांव का रहने वाला है मनगवां से जा रहा था घर।