नक़ली चाबी बनाकर उड़ा लेते थे बुलेट जैसी महंगी गाडियां फिर मल्टी में छिपाकर ग्राहक तलाशते थे, इंदौर की लासु़डिया पुलिस ने आठ मेंबरों का पूरा गिरोह दबोचा, इंदौर के लगभग सभी क्षेत्रों से उड़ा चुके हैं वाहन
- लसुडिया पुलिस ने लाखो रुपये के वाहन बरामद कर वाहन चोर गिरोह के 08 आरोपियो को किया गिरफ्तार
- वाहनो की नकली चाबी बनाकर देते थे सिकली कर
- वाहन चुराकर मल्टी की पार्किंग मे बेचने के लिये वाहन छिपाकर रखते थे ।
- थाना विजय नगर ,लसुडिया ,एम जी रोड , क्षेत्र से चोरी किये थे महगी बुलेट एंव मोटर सायकल
- पतासाजी के लिये एक सप्ताह सादे कपडो मे गुप्त निगरानी मे लगा रखा 5 सदस्यी पुलिस टीम को ।
थाना लसुडिया पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एंव नकली चाबी बनाने गिरोह के 08 सदस्यो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 11 मोटर सायकल तथा वाहनो की नकली चाबिया व चाबीया बनाने के उपकरण जप्त किये है इन्दौर शहर मे हो रही वाहन चोरियो पर नियंत्रण एंव पतासाजी के लिये डी आय जी श्रीमति रुचि वर्धन मिश्र व्दारा दिये गये निर्देशो के पालन मे तथा पुलिस अधीक्षक श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी एंव अति.पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अलोक शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी संतोष दुधी व्दारा वाहन चोरो की पतारशी हेतु सादे कपडो मे उनि अशरफ अली अंसारी सउनि जयेन्द्र सिंह कुशवाह प्रआर2278 श्याम पटेल ,आर राजकुमार , आर सुरेन्द्र यादव को गत एक सप्ताह से मुखविरी पतारशी हेतु लगाया गया था जिनके व्दारा लगातार प्रयास करके जानकारी निकाली कि पार्किंग मे रखी गाडियो के लाक चाबी से खोलकर बदमाश चुरा कर ले जाते है तथा गाडियो की नकली चाबी ताला चाबी सुधारने वाले सिकली कर बना कर देते है पुलिस बल ने सिकलीकर के ऊपर गोपीनिय नजर रखी तथा मुखविर सूचना के आधार पर सिकली कर को पकडकर उसके पास से मोटर सायकल की कई चाबिया जप्त की सिकली कर चन्दन सिंह पिता सुरजीत सिंह सरदार ने बताया की ग्राम बीड़ थाना हरदा के लडके किशन शर्मा पिता सेवादास शर्मा तथा सूरज पिता सोहनलाल शर्मा चाबी लेते है तथा पार्किगं मे रखी गाडिया चाबी से खोलकर मालिक की हैसियत से ले जाते है कि किसी को शक ना हो सिकली कर की निशा देही से घेराबन्दी कर किशनशर्मा को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर बताया कि दीपक पिता किशोर रानीवाल उम्र 20 साल ,सूरज शर्मा पिता सोहनलाल शर्मा उम्र 20 साल किशन पिता सेवादास शर्मा उम्र-21 साल ,अमर पिता कैलाश कछुवारी उम्र 20 साल ,सूरज जाटव पिता इन्द्रापाल जाटवा उम्र 20 साल के साथ मिलकर विजय नगर क्षेत्र एम आई जी क्षेत्र तथा लसुडिया क्षेत्र से जो गाडिया चोरी की थी वह गाडिया मल्टी की पार्किंग बेचने के उदेश्य से छिपाकर रखी है आरोपी सूरज जाटवा ,किशन शर्मा एव सूरज शर्मा की निशा देही से 11 गाडिया सूची के अनुसार जप्त की गयी आरोपीगण से पूछताछ की जा रही है ।