इंदौर
नगर निगम ने खजराना के अतिसंवेदनशील इलाके में अवैध तरीके से काटे हुए प्लॉट्स के निर्माण तोड़े, भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच हुई कार्यवाही
बाईट – महेंद्र सिंह चौहान , उपायुक्त , इन्दौर नगर निगम , इंदौर
इंदौर – इन्दौर नगर निगम ने आज अतिक्रमण की करवाई को अंजाम दिया बता दे इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में अफसर पटेल के वहा निगम ने करवाई कर अवैध अतिक्रमण तोड़ दिया बता दे इन्दौर नगर निगम को लगतार खजराना क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी उसी शिकायत पर आज निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध जमीन पर बने 14 से अधिक मकानों को तोड़ा , फ़िलहाल जिस तरह से मुख्यमंत्री कलमनाथ ने माफियाओं पर करवाई करने के निर्देश दिए है उसी के परिणाम स्वरूप इस तरह की करवाई को यहां इंडोर नगर निगम ने अंजाम दिया , वही जिस जगह पर निगम करवाई करने गई थी वह काफी सवेदनशील इलाका था जिसके कारण वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।