कैनेडा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी पति पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है जहां 60 से भी अधिक लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर अपना शिकार बनाया और लाखों रुपए की ठगी कर फरार हो गया।
दरअसल एमआइजी थाना पुलिस ने बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादियों ने शिकायत दर्ज कराई कि कैनेडा में नौकरी दिलाने के नाम पर एक जालसाज और उसकी पत्नी ने मिलकर उन्हें लाखों रुपए की ठगी का शिकार बनाया है जहां फरियादी कंचन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मृदंग पागरी और पत्नी प्रेरणा पारगी प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, दोनों पति-पत्नी पेश आते हैं कि फिल्म बंटी और बबली की तर्ज पर लोगों को नौकरी दिलाने के नए-नए झांसे देकर अपना शिकार बनाते हैं जहां शहर में काम करने वाले छोटे-मोटे व्यवसाई कैब ड्राइवर, ऑटो चालक इलेक्ट्रीशियन मिस्त्री लॉन्ड्री बॉय जैसे लोगों से छोटी छोटी रकम लेकर उन्हें कनाडा में एक बड़ी होटल और अन्य जगह पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपना शिकार बनाता था.
फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी की तलाश में जुटी है बताया जा रहा है आरोपी गुजरात फरार हो गया है।
बाइट- अजय वर्मा थाना प्रभारी इंदौर