Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradesh

नरेंद्र मोदी – तीन शब्द कांग्रेस को ले डूबेंगे : ‘जो हुआ सो हुआ’

लोकसभा चुनाव 2019 इंदौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन जी के साथ इंदौर की जनता का दिल जीता।* दशहरा मैदान इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के शुरुवात में श्रीमती सुमित्रा महाजन को अपने से कद में बड़ा बताया। उन्होंने कहा आप मुझे बड़ा समझते हो लेकिन मुझे भी बैठने खड़े होने के लिए श्रीमती सुमित्रा महाजन की अनुमति लेनी पड़ती है।

9 बार इंदौर का प्रतिनिधित्व करने वाली श्रीमती सुमित्रा महाजन जी और इंदौर की जनता को में विस्वास दिलाता हूं। इंदौर के विकास में उनकी हर इच्छा में पूरी करूंगा। इंदौर की जनता ने स्वछता में इंदौर को नंबर 1 बनाया में इंदौर की जनता का अभिवादन करता हु। उन्होंने आगे कहा अब देश मे 5 लाख तक आय पर कोई टैक्स नही। आज मेक इन इंडिया बहुत बड़ा ब्रांड बन उभर रहा है। उन्होंने सुपर कॉरिडोर का भी जिक्र किया। विधानसभा चुनाव में एक नामदार(राहुल गाँधी) ने कहा था मेक इन इंदौर बनाऊंगा। कंवरेस का अहंकार 3 शब्दो मे प्रकट होता है। *हुआ तो हुआ* । किसानों का 2 लाख तक कर्ज माफ होना था। लेकिन किसानों के घर पुलिस आ रही है। लोन माफ नही हुआ।

और कांग्रेसी कहते है *हुआ तो हुआ।* कर्मचारी पूछ रहे है मेरा ट्रांसफर क्यों हुआ तो कांग्रेसी बोलते है *हुआ तो हुआ* काँग्रेस के पास विजन नही है इसलिए झूट का सहारा लेते है। कांग्रेसी बोलते है मोदी आतंकवाद का मुद्दा क्यों उठाता है। आप बताओ आतंकवाद पर बात होना चाहिए कि नही।जिस देश मे 2014 के पहले बम धमाके होते थे। 2014 के बाद बंद हुए की नही। ये किसने किया ये आपके वोट ने किया। मोदी घर मे घुस के मरता है। मित्रो ये वही काँग्रेस है जिनकी गलतः नीतियों के कारण आतंकवाद को बल मिला। ओर ये हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। मित्रो ये नया हिंदुस्तान है ये घर मे घुसकर मरता है। और दुनिया भी साथ खड़ी रहती है। लोकसभा चुनाव में बहुत लोग प्रधानमंत्री बनने लाइन में खड़े है।

2 सीट वाले 10 सीट वाले 20 सीट वाले सब प्रधानमंत्री बनना चाहते है। लेकिन में आपसे पूछना चाहता हु आतंकवाद से कोंन निपट सकता है। देश की सुरक्षा कोंन कर सकता है। चारी तरफ मोदी मोदी मोदी मोदी की आवाजें गूंजने लगी। आईपीएल मैच आज देश की जनता देखना चाहती है लेकिन 2009 ओर 2014 में चुनाव के चलते कांग्रेस ने देश मे आईपिएल करवाने का मना कर रही थी। आज देश मे चुनाव भी चल रहे है आइपीएल भी चल रहा है ये सिर्फ bjp सरकार में संभव है। नवरात्रि हो रमज़ान हो। चुनाव से किसी त्योहार में फर्क नही पड़ता। सबका साथ सबका विकास ये हमारा नारा है। 19 तारीख को मतदान है घर घर जाओ और कमल पे वोट डलवाये। आपका वोट नरेंद्र मोदी के खाते में जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker