नवी की छात्रा स्कूल में नकल करती हुई पकड़ी गई तो घर आकर खा लिया ज़हर, घरवालों से स्कूल प्रबंधन पर लगाए आरोप, लसुडिया क्षेत्र की घटना
इंदौर – आजकल के स्कूली छात्र छात्रा किसी भी बात से डर कर ऐसे कुछ गलत कदम उठा रहे हैं जिसका खामियाजा उनके परिवार को भुगतना पड़ता है और ऐसा ही कुछ एक वाक्य इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय मासूम छात्रा ने परिजनों की डॉट के डर से कदम उठाया जिससे उसका पूरा परिवार सदमे में है।
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में नवी क्लास की रहने वाली एक मासूम बालिका ने स्कूल परीक्षा में जाकर नकल की और पकड़ जाने के बाद परिजन से शिकायत हो जाएंगी इस डर से उसने ने जहर खा लिया।
16 वर्षीय वर्षा को एमवाय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया गया ,बता दे छात्रा दिव्या कान्वेंट स्कूल में पढ़ाई करती थी और सुबह परीक्षा देने स्कूल गई थी और परिजनों का कहना है कि वह चीटिंग कर रही थी और पकड़ा गई थी , जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने उसे घर भगा दिया और घर जाकर बालिका ने यह कदम उठाया लेकिन पकड़ आने के बाद परिजनों की डर से उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
जहर खाने की सूचना जब परिजनों को लगी और जब परिजनों ने छात्रा से जहर खाने की बात पूछी तो उसने स्कूल में जो घटनाक्रम हुआ उसका जिक्र किया , जिसके बाद परिजनों ने स्कूल पर कई तरह के आरोप लगाये , फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
बाइट – शेलेन्द्र सिंह चौहान , एडिशनल एसपी, इन्दौर