नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए इंदौर पुलिस की कार्यशाला में आए एडीजी कनेस्कार, इंदौर एसएसपी की लीडरशिप और पुलिस की तारीफ़ करते हुए माफियाओं पर सख्त कार्यवाही के भी निर्देश दिए, एसएसपी ने भी बताई आगे की रणनीति
बाईट – रुचि वर्धन मिश्र ,एसएसपी, इन्दौर
बाईट – मिलिंद कांस्कर , एडीजी , इन्दौर
इंदौर – इन्दौर पुलिस ने नाबालिक बच्चे के साथ हो रहे है अपराधों के ग्राफ को कम करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया इस सेमिनार में भाग लेने के लिए एडीजी मिलिंद कांस्कर पहुचे ,और पुलिस अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया ,बता दे इस सेमिनार में नाबालिक बच्चे के साथ किस तरह से अपराध हो रहे है और पुलिस किस तरह से उन मामलों में करवाई करे इसके बारे में जनाकारी दी गई , सेमिनार दो दिनों तक चलेगा जिसमे विभिन्न नाटकों और अन्य तरीके से भी जागरूकता अभियान चलाने की बात कही ,वही सेमिनार में चाइल्ड लाइन , और यूनिसेफ के अधिकारी भी मौजूद थे। वही पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया ,वही इस सेमिनार में यह भी जानकारी दी गई कि यदि किसी नाबालिक बच्चे ने कोई अपराध किया तो उस पर किस तरह की करवाई यह भी जनाकारी आला अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को दिए , वही शहर के माफियाओं को लेकर एडीजी ने कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दे दिए है। एडीजी का कहना है कि भोपाल में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने सपष्ट निर्देश दिए है। कि जो माफिया लोगो को डरा धमका कर जमीन मकान और दुकान पर कब्जा किये हुए है ।उन माफियाओं पर सूची बने के बाद करवाई की जाएगी ,वही एसएसपी ने भी ऐसे माफियाओं को चिन्हित कर करवाई की जाएगी वही एसएसपी ने यह भी सपष्ट किया है कि ऐसे सभी माफियाओं को जल्द से अलग अगल विभागों के माध्यम से चिन्हित किया जाएगा और करवाई की जाएगी ।