Madhya Pradesh
निगमकर्मियों की जमकर पिटाई और टैंकर में तोड़फोड़, पानी का टैंकर भिड़ जाने की बात पर विवाद, एमआईजी थाने पर पहुँचा पूरा मामला

इंदौर के एमआईजी थानां क्षेत्र में निगम कर्मचारी को क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने जमकर पीटा बताया जा रहा है कि निगम कर्मचारी रोजना की तरह आज भी गोटू की चाल और अन्य जगह टैंकर से पानी सप्लाय करने के लिए जा रहा था तभी टैंकर अनियंत्रित हो गया और वहां पर मौजूद एक परिवार के घर की शटर से टकरा गया ट्रेंकर के घर की शटर से टकराने के कारण क्षेत्र में रहने वाले परिवार ने जमकर निगमकर्मचारी किशोर डोंगरे को पीटा जब निगम कर्मचारी का लड़का योगेश डोंगरे परिवार को समझाने गया तो उसे भी परिवार ने जमकर पीटा वही निगम का टैंकर भी फोड़ दिया फिल हाल निगमकर्मी ने पूरे मामले की शिकायत एमआईजी थाने पर दे दी है।
Video Player
00:00
00:00
योगेश डोंगरे ,निगम कर्मचारी का लड़का
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
किशोर डोंगरे ,निगमकर्मी ,