निगम चुनाव में निर्दलीय पार्षद भी पड़ सकते हैं भारी : वार्ड 19 में दोनो पार्टियों से नाराज़ जनता चुन सकती है तीसरा विकल्प
इंदौर में नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार अब आखिरी दौर में पहुंच चुका है, इसी के चलते जहां बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी जनसंपर्क करने में जुटे हुए हैं तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी जमकर जनसंर्पक क़रने में जुटे हुए है, इसी कड़ी में वार्ड 19 के निर्दलीय प्रत्याशी रेखा अशोक यादव के द्वारा मुखर्जी नगर सहित अन्य कालोनियों में जनसंपर्क किया गया, इस दौरान क्षेत्रीय रहवासियों ने जमकर रेखा अशोक यादव का स्वागत किया तो वही विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें फलों से तोल कर जीत का आशीर्वाद भी दिया गया .
निर्दलीय प्रत्याशी रेखा अशोक यादव का परिवार क्षेत्र में काफी दिनों से सक्रिय है और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से पूरे वार्ड में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं और उसी का फायदा निर्दलीय प्रत्याशी रेखा अशोक यादव को मिल रहा है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में जिस तरह से बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को इस वार्ड में जनता महत्व नहीं दे रही है उसका सीधा फायदा निर्दलीय प्रत्याशी रेखा अशोक यादव को मिल सकता है इस वार्ड में बीजेपी ने जिस व्यक्ति को पार्षद का टिकट दिया है वह पहले कांग्रेस में थे लेकिन अचानक से उन्हें बीजेपी की सदस्यता देते हुए प्रत्याशी बना दिया गया जिसके कारण क्षेत्र के जो वरिष्ठ बीजेपी नेता है वह भी नाराज दिखे हैं और उन्होंने भी चुनाव से दूरी बना ली है और उसी का फायदा निर्दलीय प्रत्याशी को मिल रहा है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों को पझाड़ते हुए यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज कर सकती है।
बाईट – रेखा अशोक यादव, निर्दलीय प्रत्याशी , वार्ड क्रमांक 19