निधि बग्घी में सवार होकर मतदान केन्द्र पहुची…बारात की तर्ज पर ढोल नगाड़ो की थाप पर निधि के परिजन नृत्य करते हुए किया मतदान
निधि बग्घी में सवार होकर मतदान केन्द्र पहुची…बारात की तर्ज पर ढोल नगाड़ो की थाप पर निधि के परिजन नृत्य करते हुए किया मतदान
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जारी है और इंदोर से मतदान की अलग अलग तस्वीरे सामने आ रही है इंदोर के राजमोहल्ला में रहने वाली निधि कोठारी कल विवाह बंधन में बंधने जा रही उससे पहले आज निधि बग्घी में सवार होकर मतदान केन्द्र पहुची ओर मताधिकार का उपयोग किया उससे पहले बारात की तर्ज पर ढोल नगाड़ो की थाप पर निधि के परिजन नृत्य करते हुए चल रहे थे अपने आप मे यह एक ऐसा नजारा है जो लोकतंत्र को मजबूत करेगा जिस तरह से शादी से पहले सारी रस्मे निभाई जाती है उसी तरह से निधि कोठारी की शादी से एक दीन पहले लोकतंत्र का महापर्व धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर निधि कोठारी का कहना है कि देश के संविधान ने हमे वोट करने का अधिकार दिया है इसलिए सभी मतदाताओ को मतदान ने हिस्सा लेकर एक सशक्त सरकार बनाने में मदद करना चाहिए ।