नेताओं को अब आचार संहिता का डर इतना सता रहा है कि वे हर कदम फूंक फूंक कर रख रहे हैं
कल 5:00 बजे आचार संहिता लगने के डर चलते नगर निगम द्वारा बनाई जाने वाली एक सड़क का भूमि पूजन कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समय से पूर्व ही कर लिया गया इस दौरान कोई भी अतिथि मंच पर नहीं बैठा और पूरा मंच खाली पड़ा रहा।
वीओ वार्ड क्रमांक 37 के महालक्ष्मी नगर में नगर निगम द्वारा बनाई जाने वाली सड़क का भूमि पूजन कल शाम 5 बजे क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया के हाथों होना था । लेकिन इस दौरान आचार संहिता के डर से भूमिपूजन उनके प्रतिनिधि राजेश उदावत ने पौने पांच बजे ही कर दिया । कार्यक्रम के दौरान ही आचार संहिता लगने के डर से कार्यक्रम में पहुचे पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखवत राजेश उदावत और सांसद प्रतिनिधि महेश जोशी और पार्षद संजय कटारिया मंच पर भी नहीं बैठे । सभी ने नीचे बैठकर ही भाषण दिया और जैसे ही आचार संहिता घोषित हुई कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया।वार्ड के पार्षद संजय कटारिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में एक करोड़ 35 लाख की लागत से एक सड़क और 5 अन्य विकास कार्यो का भूमि पूजन किया जाना था। लेकिन 5 बजे आचार संहिता लगने के कारण पूरा कार्यक्रम 15 मिनिट में ही समाप्त कर दिया गया।
बाइट संजय कटारिया पार्षद