नौकरी वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर सोशल मीडिया के जरिए बेरोजगार से ठगे पौने ₹2 लाख, इंदौर की तुकोगंज पुलिस ने दर्ज किया मामला
इंदौर शहर में अब सोशल मीडिया के जरिए नौकरी दिलाने के नाम पर काफी ठगी की घटनाएं सामने आने लगी है, ऐसी ही एक घटना सामने आई है जहां आरोपियों ने अपने अलग-अलग खातों में ₹1 लाख से अधिक की राशि ट्रांसफर करवा कर एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी की है, फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मोबाइल नंबरों के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की है.
तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले सिद्धार्थ नामक एक पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है पीड़ित के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की घटना सामने आई जहां पीड़ित ने सोशल मीडिया के जरिए नौकरी की तलाश की थी तो उसको एक मोबाइल नंबर मिला ,जब नंबरों पर संपर्क किया गया तो ठगौरों द्वारा उससे ₹1 लाख से अधिक की राशि अपने खातों में ट्रांसफर करवा के हवाला दिया कि आपको घर से ही काम करना होगा और आपको लैपटॉप व अन्य सामान भेज दिया जाएगा लेकिन कोई सामान नहीं भेजा गया और आरोपियों द्वारा अपने खातों में पैसा ट्रांसफर करवा लिया गया था, जिस नंबर से यह ठगी की गई है उसके आधार पर आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.
बाईट। कमलेश शर्मा थानां प्रभारी