न्यास की 86 बीघा भूमि से हटाया अतिक्रमण
जैसलमेर-जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देषों की पालना में नगर विकास न्यास की सचिव चंचल वर्मा के निर्देषन में नगर विकास न्यास जैसलमेर की द्वारा शुक्रवार को वृहत स्तर पर अभियान चलाया जाकर न्यास स्वामित्व की भूमि पर जिले के मूलसागर क्षेत्र में 106 अतिक्रमणियों के द्वारा किये गये पक्के और कच्चे मकानों का जे.सी.बी के माध्यम से तत्काल ध्वस्त कर वहां से अतिक्रमण हटाया गया।
अभियान के दौरान नगर विकास न्यास के सहायक अभियंता साहबराम जोषी के नेतृत्व में न्यास की टीम ने 86 बीघा न्यास की भूमि पर अतिक्रमण हटा कर उसे अतिक्रमण मुक्त किया गया। सचिव, नगर विकास न्यास चंचल वर्मा ने इस संबंध में सख्त हिदायत दी हैं कि अब अतिक्रमणियों की खैर नहीं रहेगी एवं न्यास की भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को प्रभावी ढंग से हटाया जाएगा।
न्यास की सचिव वर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान नगर विकास न्यास की गठित टीम के अथक प्रयासों से सम रोड़ के आस-पास और राजस्व ग्राम मूलसागर में न्यास स्वामित्व की भूमि खसरा 14 ,16 , 377 , 17 ,18 ,19 , 65 , 66 , 68 और 96 पर किए गये अतिक्रमण को न्यास प्रषासन व पुलिस इमदाद के साथ जेसीबी लगाकर हटवाए गये।
उल्लेखनीय है कि न्यास स्वामित्व भूमियों पर किये गये अतिक्रमणों का हटाने का यह अभियान जारी रहेगा। न्यास स्वामित्व भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करें। इस स्थिति में अतिक्रमणी के विरुद्ध आर्थिक हानि एवं कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। जिसके लिये वे स्वयं जिम्मेदार होगें।