परत दर परत खुल रहा है भैय्यू महाराज ‘हत्या’ कांड : 3 और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर-
दिनांक 12.06.2018 को प्रसिद्ध संत भैय्यू महाराज उर्फ उदय सिंह देशमुख की उनकें सिल्वर स्प्रिंग स्थित निवास पर मृत्यु संदेहास्पद रूप से हुई थी। उक्त प्रकरण अत्याधिक चुनौती पूर्ण होने के साथ ही संवेदनशील भी था। उक्त घटना दिनांक को घटना स्थल पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. श्री प्रशांत चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी व एफएसएल अधिकारी आदि के द्वारा गंभीरता से घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जॉचकर्ता अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, नपुअ श्री एस.एस.तोमर, नपुअ. श्री अगम जैन (भा.पु.से.) एवं सुश्री पल्लवी शुक्ला के द्वारा प्रकरण की जॉच की गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रकरण मे बडी संख्या में मोबाईल डाटा, सीडीआर, अन्य डाटा व तथ्यों का अध्ययन किया गया, लगभग 125 लोगो से प्रकरण के संबधं मे पूछताछ की गई, 28 लोगो के कथन दर्ज किये गये। 12 साक्षियों का 02 से अधिक बार परीक्षण किया गया तथा प्रकरण में भौतिक परिस्थितिजन्य तथा मौखिक साक्ष्य के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की गई। समस्त जॉच पर थाना तेजाजी नगर पर अपराध क्रमांक 28/19 धारा 306, 384,120 बी भादवि अंतर्गत पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा भौतिक परिस्थितिजन्य तथा मौखिक साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में तीन आरोपियों – 1. विनायक पिता काशीनाथ दुधाडे उम्र 42 साल निवासी स्थाई पता मुकाम पोस्ट लोनिहवेली तहसील पारनेर जिला अहमद नगर महाराष्ट्र हाल मुकाम एफ 61/1 लवकुश आवास विहार सुखलिया इंदौर, 2. शरद वंसतराव पिता वंसतराव भास्करराव उम्र 34 साल निवासी निबा तहसील बालापुर जिला अकोला, 3. पलक पुराणिक पिता गोपाल पुराणिक उम्र 25 साल सुदामा नगर इंदौर को गिरफ्तार कर, उक्त प्रकरण का खुलासा किया है। उक्त प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ करनें पर षड़यंत्र पूर्वक उद्दापन एवं दुष्प्रेरण के द्वारा भय्यू जी महाराज को प्रताडित करना सामनें आया, इसी के चलते भय्यू जी महाराज के द्वारा आत्महत्या रिवॉल्वर से करने की बात साक्ष्य मे आई है। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण मे विवेचना विधिवत् की जाकर अन्य साक्ष्य संबंधी जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।Y