पश्चिम बंगाल में हुआ डॉक्टरों से मारपीट का विरोध इंदौर में , एमवाय हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने किया विरोध ,
पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ हुई मारपीट मामले को लेकर के देशभर के एसोसिएशन ने शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में इंदौर के एमवाय अस्पताल के 250 से अधिक डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर साकेत हड़ताल की इसके तहत 2 घंटे अस्पताल में काम बंद रहा।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले हो रही इस साकेतिक हड़ताल के तहत डॉक्टरों ने शासन से यह मांग की है कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाए नहीं मेडिकल एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला जाएगा।
बड़ी बात यह है कि इस साकेत हड़ताल में पहली बार देश भर के सारे मेडिकल एसोसिएशन एकजुट हुए हैं यहां तक कि नेपाल जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन तक का सपोर्ट मिल रहा है इसके लिए मेडिकल एसोसिएशन के पास देश भर की अन्य एसोसिएशन से लेटर आ रहे हैं जो शासन से डॉक्टरों की सुरक्षा के हक में कानून बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।
एमवाय में हुई इस 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल के दौरान मरीज परेशान नजर आए ओपीडी पूरी तरह से बंद रही वहीं केवल इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही डॉक्टर उपलब्ध रहें अगर यही हाल बना रहा तो सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज होना मुश्किल होगा