पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी के स्मार्ट मीटरों की स्पीड से जनता परेशान। विरोध शुरू
पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी की परेशानी कम होने का नाम नही ले रही है अब ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के भागीरथपूरा क्षेत्र में जब कम्पनी के स्मार्ट मीटरों के खिलाफ रहवासी लामबंध हो गए और स्मार्ट मीटरों को हटाने की माग कर दी , बताया जा रहा है कि भागीरथ पूरा क्षेत्र में विधुत वितरण कम्पनी के इलेक्ट्रॉनिक झोन ने स्मार्ट मीटर लगाए शुरुआत में तो यह ठीक चले लेकिन एकाएक इन मीटरों की रफ्तार बढ़ गई और जो बिल पहले तीन से चार सौ रुपये का आता था वह बिल अब चार से पांच हजार के आसपास आ रहा है। वही विधुत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को इसके बारे में बताने का प्रयास करो तो उनका कहना है कि भागीरथ पूरे में सभी लोग बिजली की चोरी करते है और जो बिल अब आ रहा है वह ठीक है वही रहवासियो का यह भी कहना है कि कोई झोन पर एई गुप्ता पदस्थ है वह बिल की राशि मे किस तरह की कोई रियायत नही देते पूरा बिल एक साथ भरने का कहते है वही जब उनसे इस बारे में आदेश मागे तो उनका कहना था कि ऊपर के अधिकारियों का हवाला दे दिया जाता वही वहां पर जब रहवासियो की समस्या की सुनवाई नही हुई तो ड़ी ई भूपेंद्र सिंह के वहा रहवासियो ने दरखस्त लगाई लेकिन वहां पर से भी उन्हें निराशा हाथ लगी वही जब रहवासी पोलो ग्राउंड इस्थित दफ्तर पहुचे तो यहां पर भी उनकी समस्या का समाधान नही हुआ ,इन्ही सब समस्याओ को देखते हुए रहवासियो ने स्मार्ट मीटर का बहिष्कार करते हुए इन्हें घरो से हटाने की माग की । फिलहाल अब देखना होगा कि किस तरह से विधुत वितरण कम्पनी के अधिकारी रहवासियो की समस्या का निदान करते है।